वाराणसी :  खजुरी चौकी के सामने कुम्भ शिविर से बाइक चोरी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के खजुरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे किनारे स्थित कुम्भ शिविर में प्रसाद ग्रहण करने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। वाहन स्वामी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है। 

वाराणसी के चंदुआ, छित्तूपुर निवासी चंदन सिंह औराई (भदोही) से वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित भोजन भंडारा शिविर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर प्रसाद ग्रहण करने लगे, तभी अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। पीड़ित ने पहले खजुरी पुलिस चौकी पर सूचना दी, लेकिन उसे मिर्जामुराद थाना भेज दिया गया, जहां अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share this story