वाराणसी : कार के धक्के से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी चौकी के बच्छांव बाजार के समीप शनिवार को कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।
लंका निवासी भैरव पटेल (22 वर्ष) करसड़ा विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी था। शनिवार को बाइक से बच्छांव की तरफ जा रहा था। उसी दौरान अखरी चौकी अंतर्गत बच्छांव के समीप कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। भैरव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। घटना से माता कमला देवी को गहरा आघात लगा। रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।