वाराणसी : तस्कर बियर की खेप लेकर जा रहा था बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। सिगरा पुलिस ने जवाहर नगर तिराहे के समीप मालगोदाम रोड से शातिर तस्कर को 50 केन बियर के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर सूटकेस में बीयर की खेप लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सिगरा थाना के उपनिरीक्षक भरत भट्ट हेड हमराहियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शातिर तस्कर भारी मात्रा में बियर की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। अभी जवाहरनगर तिराहे के पास मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए हेड कांस्टेबल संतोष सिंह व फैन्टम -27 के पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल अवधेश राय और कांस्टेबल अखिलेश गिरी के साथ मौके पर पहुंचे। मालगोदाम रोड पर एक व्यक्ति नीले रंग का सूटकेस लेकर खड़ा था। पुलिस को देखकर घबरा गया और बाएं मुड़ तेजी से चलने लगा। इस पर पुलिस को संदेह हुआ। इस पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास मिले सूटकेस की तलाशी लेने पर 50 केन यानी 25 लीटर बियर बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त से नाम व पता पूछने पर अपना नाम शुभम कुमार पुत्र अरुण सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 छिटावन पटना बिहार बताया। उसने बताया कि यहां से बीयर ले जाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है। दरअसल, बिहार में शराबबंदी के चलते लोग इसकी मुंहमांगी कीमत देते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।