वाराणसी : बेटियों की शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए 40 छात्राओं को वितरित की गईं साइकिलें
वाराणसी। ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की छात्राओं की शिक्षा को सुगम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और वाराणसी–औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (VAH) ने एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए कुल 40 योग्य एवं जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें प्रदान कीं। नैपुरा, डाफी स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कम्पोजिट स्कूल सुंदरपुर, प्राइमरी स्कूल नैपुरा (डाफी) और कम्पोजिट स्कूल नवीन की छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई।

दूरी की चुनौती झेलने वाली मेधावी छात्राओं को मिली प्राथमिकता
कार्यक्रम की डायरेक्टर हिना चक्रवर्ती ने बताया कि जिन छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय आने में दूरी और परिवहन की समस्या का सामना करना पड़ता है, और जो शिक्षा में निरंतर प्रगति कर रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा “साइकिल मिलने से छात्राएँ आत्मनिर्भर बनेंगी और उनकी पढ़ाई की निरंतरता बनी रहेगी। यह पहल उनके आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।”

कमिश्नर एस. राजलिंगम ने की सराहना, शुभकामनाएँ दीं
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और विशाल चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चियों को साइकिल वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान NHAI, VAH और टोलवे कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

छात्राओं के चेहरों पर खुशी, पढ़ाई में मिलेगी गति
साइकिल प्राप्त करने के बाद छात्राओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। कई छात्राओं ने बताया कि अब स्कूल आने-जाने में समय बचेगा, थकान कम होगी और पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पाएँगी। उनके परिवारों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।

ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा से जोड़ने का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य मकसद ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की उन छात्राओं को शिक्षा से निरंतर जोड़कर रखना है, जिनकी पढ़ाई में दूरी एक बड़ी बाधा बन जाती है। यह पहल “बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ” अभियान को मजबूत करते हुए समाज में सकारात्मक संदेश देती है।

VAH और RODAYS का सामाजिक योगदान जारी रहेगा
वाराणसी–औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (VAH), स्पेन के मैड्रिड मुख्यालय वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी RODAYS की परियोजना आधारित सहायक कंपनी है। यह संस्था वैश्विक स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम के समापन पर कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि “समाज विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने वाली ऐसी पहलें भविष्य में भी जारी रहेंगी। यह प्रयास केवल वस्तु वितरण नहीं, बल्कि बेटियों के उज्जवल भविष्य में निवेश है।” इस पहल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब सरकारी एजेंसियाँ, निजी क्षेत्र और समाज एक साथ कदम बढ़ाते हैं, तो बेटियों की शिक्षा की राह और भी सरल और सशक्त हो जाती है।

