वाराणसी :  भुल्लनपुर पीएसी जवानों ने छात्राओं से बंधवाया रूक्षा सूत्र, सुरक्षा का दिया वचन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी में रक्षाबंधन पर रक्षकों का रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने सेनानायक पंकज कुमार पांडेय आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी। वहीं ब्रह्मकुमारी संस्थान की ब्रह्मकुमारी बहनों ने जवानों को रक्षासूत्र बांध कर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। जवानों ने भी बदले में बहनों को सुरक्षा का वचन दिया। 

vns

बहनों ने इस मौके पर समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट दिया। इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक पंकज पाण्डेय ने कहा कि पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनों 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं। पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं। 

vns

छात्राओं की पढ़ाई एवं समय प्रबंधन पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही किसी प्रकार की समस्या हो तो डायल 112 या फिर वुमेन्स हेल्पलाइन नंबर 1090 पर बेहिचक फोन करने हेतु प्रेरित किया। बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आप सभी की सुरक्षा एवं मदद के लिए सदैव तत्पर मिलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story