वाराणसी :  छात्रों से पुस्तक ढुलाई मामले में बीईओ की लापरवाही, शासन को जाएगा पत्र 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय प्रथम से बच्चों से साइकिल से पाठ्य पुस्तकों की ढुलाई प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ अरविन्द पाठक ने प्रथम दृष्ट्या खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह को जिम्मेदार माना है। बीईओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय छितौना और मुस्तफाबाद संकुल प्रभारी के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। 

बीएसए का कहना है कि जिला कार्यालय से आवंटित पुस्तकों को खण्ड शिक्षा कार्यालय भेजा गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक कर रोस्टर वार सभी विद्यालयों में पुस्तकें पहुंचाकर वाहनों का किराया बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव की लापरवाही के कारण प्रकरण में जनपद में शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई है।

सोमवार को चिलचिलाती दोपहरी में बच्चों की ओर से पाठ्य पुस्तकें साइकिल से ढुलाई करने का मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। बीएसए ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों व शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story