वाराणसी : भारी बारिश से तालाब में तब्दील हुआ बेनीपुर मार्ग, आवागमन में फजीहत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव का मुख्य मार्ग भारी बारिश का बाद तालाब में तब्दील हो गया। मार्ग पर घुटने भर पानी लग गया। इससे लोगों को आवामगन में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। यह सड़क छोटी खजूरी से जंसा मार्ग के लिए जाती है।  

वलस

बुधवार की शाम से ही गुरुवार की सुबह तक रुक-रुक कर अनवरत बारिश होती रही। इससे सड़क पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के दीनदयाल साहू व बबलू पाल ने बताया कि बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बारिश से गांव के दीनानाथ विश्वकर्मा, राजकुमारी पटेल, रोहित गुप्ता, दूधनाथ पटेल, छेदी पटेल व शंकर गौड़ आदि दर्जनों के घरों में पानी घुस गया है। 

नले

इसका मुख्य कारण बेनीपुर में सीवर का न बनना बताया गया है। गांववालों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्राम प्रधान राम पूजन उर्फ उमेश पटेल से कई बार गुहार लगाई, लेकिन ग्राम प्रधान ने असमर्थता जताई। गांव के शुभम मोदनवाल व दीना विश्वकर्मा ने इस समस्या का निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।

Share this story