वाराणसी :  बरसात में बेनीपुर मार्ग बदहाल, राहगीरों को झेलनी पड़ रही दुश्वारी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर मार्ग का हाल बारिश में खस्ताहाल है। मार्ग पर कीचड़ और फिसलन की स्थिति हो गई है। वहीं सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गए हैं। इससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है। 

नले

नेशनल हाईवे, वाराणसी रिंग रोड, कामसेठी, जंसा इत्यादि जाने वाले मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले बेनीपुर मार्ग पर जगह-जगह जलभराव व कीचड़ की स्थिति है। राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढो में बारिश का पानी जमा है। कुछ स्थानों पर तो पानी इतना ज्यादा है कि राहगीरों को गढ्ढो का पता ही नहीं चल पा रहा है, जिससे गढ्ढो में फस कर गिर रहे हैं और चोट भी लग रही है। वहीं चार पहिया और ट्रक दलदली सड़क में फस जा रहे है। इससे घण्टो सड़क पर जाम लग रहा है। 

नले

बेनीपुर मुख्य मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर बारिश के चलते कीचड़युक्त और पानी भर गया है। इससे एक तरफ पैदल जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ आए दिन कीचड़युक्त जल जमाव में राहगीर फंसकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बाद भी विभाग जल निकासी की समुचित रूप से कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। इससे राहगीरों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story