वाराणसी :  70 साल से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड, मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में शनिवार को आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड वितरण की शुरुआत की गई। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने तीन पात्र लाभार्थियों क्रमशः 71 वर्षीय केदार पाण्डेय, सीताबलम सिंह व 72 वर्षीय गौरी सेन गुप्ता को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की| आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों और उनके परिजनों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर आ गई।
  

 

मंत्री ने कहा कि जीवन है तो बीमारी होगी। केंद्र व प्रदेश सरकारें सभी के बेहतर स्वास्र्थ्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। वर्ष 2011 में हुए सर्वेक्षण में कम आय वाले सभी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना में समय समय पर लोगों को जोड़कर लाभ दिया जा रहा है। श्रम कार्डधारकों, अंत्योदय कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है।  इसी प्रकार 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज का लाभ दिया जाएगा। सभी की सूची बनाई जा रही है। यदि किसी 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का नाम नहीं है तो उसका भी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर निःशुल्क इलाज होगा। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक साल में पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। 

नले

दूसरी ओर पिंडरा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर विधायक डॉ अवधेश सिंह ने 70 वर्ष से ऊपर के 50 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।  उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिया जायेगा, जिससे वह गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करा सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यान्वयन इकाई (डीआईयू) के द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है| सभी पात्र लाभार्थियों का नामांकन कर योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। 


इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ आरके सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, नगरीय स्वास्थय समन्वयक आशीष सिंह, डीआईएसएम नवेन्द्र सिंह, डीजीएम सागर कुमार, एमओआईसी, बीडीओ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story