वाराणसी : सीएचसी नरपतपुर में मरीजों के बेड पर चादर नदारद, सात मरीज भर्ती 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीएचसी नरपतपुर में मरीजों के वार्ड में बेड पर चादर नदारद दिखी। बिना साफ चादर वाले बेड पर मरीजों के भर्ती होने की स्थिति में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि बेड पर चादर नहीं लगी है तो लग जाएगी।  

सीएचसी नरपतपुर 30 बेड का हास्पिटल है। यहां जांच की सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसके बावजूद अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है। सीजनल वायरल फीवर, उल्टी दस्त के कुल सात मरीज भर्ती हैं, लेकिन किसी भी मरीज के बेड पर चादर ही नहीं लगा है। इससे संक्रमण फैलने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

इस बाबत तैनात फार्मासिस्ट महेश का कहना रहा कि हम अकेले क्या-क्या करें। वार्ड आया आज नहीं आया है। वार्डों की साफसफाई, बेड पर चादर लगाना सब उसी का काम है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डा. राजनाथ ने कहा कि बेड पर चादर नहीं लगा है तो लग जाएगा। मरीज भर्ती कम होते हैं। हमेशा बेड पर चादर रहने धूल आकर बैठता है। बेडशीट गंदे हो जाते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story