वाराणसी :  बैकों में 4 दिन बंदी, पहले ही निबटा लें काम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। वहीं सोमवार और मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मियों की हड़ताल रहेगी। उस दौरान कामकाज नहीं होगा। ऐसे में लोग बैंकों से जुड़े शुक्रवार तक निबटा लें। वरना दिक्कत हो सकती है। 

मंगलवार को नई दिल्ली में बैंकों के साथ सरकार की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद 23 और 24 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई। बैंकों में पर्याप्त संख्या में भर्ती, सभी शाखाओं में सुरक्षा प्रहरी तैनात करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पुरानी पेंशन बहाली तथा विभिन्न कार्यों को निजी हाथों में दिए जाने का विरोध तथा ठेका पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांगों पर बैंककर्मी कामकाज नहीं करेंगे। 

बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी के प्रांतीय महासचिव अनन्त मिश्र ने बताया कि सभी बैंकों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है।

Share this story

News Hub