वाराणसी : बजरंग दल ने लगवाया मेडिकल कैंप, 100 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इकाई की ओर से सात दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 24 से 30 जून तक चलेगा। इसमें अब तक 100 लोगों का मुफ्त उपचार किया जा चुका है। 

शिविर में खौसतौर से बीपी, शुगर एवं मौसमी इत्यादि बीमारियों के मरीजों के सेहत की जांच कर विशेषज्ञ डॉक्टर दवा का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को खान-पान व रहन-सहन में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। 

शिविर में विश्व हिन्दू परिषद काशी उत्तर के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शेखर बरनवाल, उनकी सहयोगी टीम,बजरंग दल काशी विभाग विभाग संयोजक देवेश सिंह, विकास शाह, सुजीत, पवन, शगुन रघुवंशी आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story