वाराणसी: 15-16 दिसंबर को बाबा बटुक भैरव का होगा वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार, कई राज्यों से मंगाए गए फूल

batuk bhairav
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री बाबा बटुक भैरव जी के वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार और स्वास्तिक राजश्री एवं तामसी सिंगार का आयोजन इस वर्ष 15 और 16 दिसंबर को धूमधाम से किया जाएगा। बाबा बटुक भैरव मंदिर, कमच्छा में आयोजित इस पावन कार्यक्रम की जानकारी महंत पंडित जितेंद्र मोहनपुरी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें बाबा का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना की जाती है।

batuk bhairav

विशेष फूलों से होगा भव्य श्रृंगार

महंत ने बताया कि इस बार बाबा बटुक भैरव जी का श्रृंगार सफेद फूलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से मंगवाए गए विशेष किस्म के फूलों से किया जाएगा। इसमें बेला, रजनीगंधा जैसे फूलों का उपयोग किया जाएगा, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। महंत ने कहा कि यह श्रृंगार भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव कराएगा।

batuk bhairav

15 दिसंबर को होगा शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसंबर की सुबह पंचामृत स्नान और स्वास्तिक पूजन के साथ होगा। इसके बाद बाबा का राजसी श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान 56 भोग अर्पित किए जाएंगे, जो भक्तों के लिए विशेष आशीर्वाद का प्रतीक है।

batuk bhairav

16 दिसंबर को बटुक पूजन और महायज्ञ

16 दिसंबर को सुबह बटुक पूजन और रुद्र बटुक महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके पश्चात बाबा की महा आरती की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन में बाबा के भक्तों के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

batuk bhairav

भक्तों के लिए विशेष अवसर

महंत जितेंद्र मोहनपुरी ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए बाबा की कृपा पाने और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस मौके पर महंत भास्कर पुरी और महंत राकेश पुरी भी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story