वाराणसी: वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वयं अपने मोबाइल से बनाए दर्जनों कार्ड

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद के 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद स्मारक राजकीय चिकित्सालय, भेलूपुर में किया गया। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने अपने मोबाइल के माध्यम से दर्जनों कार्ड बनाए और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी कार्ड बनाने की प्रक्रिया सिखाई, जिससे वे भी कार्ड बना सकें।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी पंजीकृत अस्पतालों में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को मोबाइल से स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए केवल पात्रता मानदंड 70 वर्ष या उससे अधिक आयु है, जिसे आधार में दर्ज उम्र के आधार पर तय किया गया है। नामांकन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

ayushman card

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि एंड्रॉइड मोबाइल उपयोगकर्ता प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि आईफोन उपयोगकर्ता इसे एचएसटीपी साइट से एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही, लाभार्थी आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय, पंचायत सहायक, या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

ayushman card

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. एस एस कनौजिया ने बताया कि शिविर के दौरान 102 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए और पूरे जिले में अब तक 1436 कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा और नए पात्र परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगी। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर मिलेगा।

ayushman card

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार किया जा सकता है। पोर्टल पर विशेष कार्ड के लिए अलग विंडो उपलब्ध होगी। गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके भी आवेदन किया जा सकता है। ऐप में ई-केवाईसी के विकल्प से नया कार्ड जनरेट हो जाएगा।

इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. क्षितिज तिवारी, भाजपा के महानगर महामंत्री अशोक पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पार्षद चन्द्रनाथ मुखर्जी, मदन मोहन तिवारी, राजेश केसरी, राजीव सिंह पटेल, रितिक मिश्रा, वैभव मिश्रा, डीआईएसएम नावेंदु सिंह, फार्मासिस्ट जय प्रकाश, अस्पताल कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
 

Share this story