वाराणसी : अंगूठा नहीं लगने से आयुष्मान लाभार्थी रही परेशान, डिप्टी सीएमओ ने लिय़ा संज्ञान

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंगूठा नहीं लगने से आयुष्मान कार्ड धारक बीमार महिला अकली देवी पत्नी गुदी बनवासी (60 वर्ष) शनिवार को काफी परेशान रही। डिप्टी सीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद महिला का इलाज शुरू हो सका। 

देवल गाजीपुर निवासी अकली देवी को बीपी व पेट दर्द के इलाज के लिए परिजन मेरीडियन हास्पिटल लेढ़ूपुर ले आए। वहां अकली देवी का अंगूठा नहीं लगने के कारण उसे वापस भेज दिया गया। परेशान परिजन महिला को पीएचसी चिरईगांव ले आए। वहां जमीन पर ही बीमार महिला छटपटा रही थी। वहां उपस्थित किसी ने डिप्टी सीएमओ मोइनुद्दीन हाशमी को फोन कर दिया। इस पर सीएमओ ने कहा कि अगर अंगूठा नहीं लग रहा था तो उसका इलाज करना चाहिए था। परिवार के किसी और सदस्य का अंगूठा लगवा कर उसके बाद जोड़ देते। अभी दिखवाता हूं।

पीएचसी चिरईगांव से उसे यह कहकर सीएचसी नरपतपुर इलाज हेतु भेज दिया गया कि वहां इलाज भी हो जाएगा और आयुष्मान कार्ड में क्या दिक्कत है, उसका भी पता चल जाएगा। परिजन उसे लेकर सीएचसी जा रहे थे, तभी रास्ते में मेरीडियन हास्पिटल से फोन आ गया कि अपने मरीज को हास्पिटल लेकर आइए। जब परिजन हास्पिटल पहुंचे तब उसका इलाज शुरू किया गया। डिप्टी सीएमओ के संज्ञान लेने के बाद महिला को इलाज मिल सका।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story