वाराणसी: आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने बाबा शिवानंद के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसीउत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने रविवार देर शाम वाराणसी पहुंचते ही कबीर नगर स्थित शिवानंद आश्रम का दौरा किया। उन्होंने 129 वर्षीय योग गुरु और पद्मश्री सम्मानित स्वामी शिवानंद के निधन पर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

 आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने बाबा शिवानंद के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ. दयालु ने कहा, "काशी नगरी ने आज अपना एक अनमोल रत्न खो दिया। स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुखद और भावुक करने वाला है। उनका जाना केवल एक संत का अवसान नहीं, बल्कि योग, संयम, सेवा और सादगी की जीवंत परंपरा का अंत है।" उन्होंने आगे कहा कि 2022 में राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री सम्मान ग्रहण करते समय स्वामी जी का साष्टांग दंडवत करना भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और समर्पण का प्रतीक था, जिसने पूरे देश को भाव-विभोर कर दिया।

 आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने बाबा शिवानंद के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

आयुष मंत्री ने स्वामी शिवानंद के जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, "उनका जीवन यह संदेश देता है कि दीर्घायु और स्वास्थ्य केवल दवाओं से नहीं, बल्कि साधना, संतुलन और सरलता से प्राप्त होता है।"

इस अवसर पर संजय जायसवाल, गौरव राठी, सौरभ पाठक, रजत केशरी, सौरभ राय, कृष्ण मोहन पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिवानंद आश्रम पहुंचकर स्वामी शिवानंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह क्षति काशीवासियों और उनके अनुयायियों के लिए अपूरणीय है।

Share this story