वाराणसी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता रैली, उत्कृष्ट बीएलओ और सुपरवाइजर सम्मानित
वाराणसी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चिरईगांव विकास खंड में बूथों, सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों और ब्लॉक कार्यालय में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सभी को मतदान के महत्व की शपथ दिलाई गई। जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने सलारपुर स्थित विद्या विहार इंटर कॉलेज में बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पांच नए मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
मतदान पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सुपरवाइजर पुनीत पांडेय, नरसिंह, पवन सिंह और बीएलओ सीमा मौर्या, सरोज, रीना, शशिबाला श्रीवास्तव, रेशमा, सीमा यादव, मीरा पाल सहित कुल 16 बीएलओ और 5 सुपरवाइजर शामिल थे।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अमरनाथ मौर्य, प्रधानाचार्य अमर सिंह, सारिका, मनीष कुशवाहा और सीताराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

