वाराणसी : बच्चे को लेकर चला गया आटो चालक, नानी की शिकायत पर पुलिस ने किया पीछा, कैंट स्टेशन पर मिला 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोहनसराय में बच्चे को आटो में छोड़कर महिला फल खरीदने लगी। उसी दौरान आटो चालक अन्य महिलाओं का बच्चा समझकर उसे लेकर चला गया। महिला की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आटो का पीछा किय। आटो चालक कैंट स्टेशन के पास बच्चे के साथ मिला। पुलिस ने बच्चे को लेकर महिला को सुपुर्द कर दिया। 

विमौरी गांव की रहने वाली हीरावती देवी अपने चार साल के नाती आदित्य कुमार को आटो से लेकर उसके घर केशरीपुर जा रही थीं। मोहनसराय में वह फल खरीदने के लिए उतरीं तो बच्चा आटो में ही बैठा रहा। इसी बीच चालक आटो लेकर चला गया। इस पर हीरावती देवी शोर मचाने लगीं। उन्होंने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दिया कि आटो चालक हमारे नाती को लेकर भाग गया है। 

पुलिस ने आननफानन में वाहनों की चेकिंग शुरू की। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके आधार पर पुलिस ने आटो चालक का पीछा किया। वह कैंट पर बच्चे के साथ मिला। पुलिस ने महिला को बुलाकर बच्चा उन्हें सुपुर्द कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story