वाराणसी :  पेड़ कटाई को लेकर बातचीत का आडियो वायरल, अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को लेकर दलालों के बीच हुई बातचीत का कथित आडिय़ो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जांच कराने की मांग की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि प्रकरण की गहराई से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने कहा कि उन्हें कई ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुए हैं, जो मिर्जामुराद क्षेत्र के पुलिस चौकी कछवां रोड से मात्र दो सौ मीटर दूर बिहड़ा गांव में हाइवे किनारे कई हरे पेड़ो के कटाई के मामले से संबंधित बताए गए हैं। इन ऑडियो रिकॉर्डिंग से पेड़ों की अवैध कटाई में पुलिस व वन विभाग की भूमिका सामने आती है।

इन ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलेआम पेड़ कटाई कर उन्हें बेचे जाने और इस दौरान वन तथा पुलिस विभाग की ओर से पैसे के लेनदेन की बातें हो रही हैं। ऐसे में ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच करते हुए कठोर विधिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story