वाराणसी :  दो दिन निरस्त रहेगी औड़िहार-सारनाथ एक्सप्रेस, होगा इंजीनियरिंग काम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। औड़िहार-सारनाथ एक्सप्रेस दो दिन निरस्त रहेगी। वाराणसी मंडल के कई स्टेशनों के यार्ड में इंजीनियरिंग काम के चलते यह निर्णय लिया गया है। निर्धारित अवधि के बाद परिचालन सामान्य हो जाएगा। 

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में वाराणसी सिटी, सारनाथ, बनारस और राजातालाब यार्ड में इंजीनियरिंग का काम कराया जाएगा। इसके चलते औड़िहार और सारनाथ से 30 अगस्त और दो सितंबर को चलने वाली 05163/05164 औड़िहार-सारनाथ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

Share this story