वाराणसी: अहरक पुलिया पर युवक को गोली मारकर फरार हुए हमलावर, संपत्ति विवाद की आशंका

GUN SHOOT
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक नहर पुलिया पर शुक्रवार शाम को 24 वर्षीय प्रशांत जैसल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस दौरान फूलपुर थाना क्षेत्र के कर्मी गांव का रहने वाला प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष अजय पांडेय के अनुसार, घायल प्रशांत ने बताया कि उसका कुछ लोगों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के वक्त, वह अपने निजी कार्य से अहरक आया था और लौटते समय अज्ञात अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग की। 

गोली प्रशांत के बाएं कंधे में लगी, जिसके बाद उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 

समाचार लिखे जाने तक, प्रशांत या उसके परिजनों द्वारा पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल, पुलिस ग्रामीणों और चश्मदीदों की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story