वाराणसी : सहायक निदेशक ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी परखी, समयसीमा के अंदर लक्ष्यों को पूरा करने का दिया निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के सहायक निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन गिरीश द्विवेदी ने मंगलवार को वाराणसी नगर निगम के मीटिंग सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही समयसीमा के अंदर लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचंद्र निरंजन ने बताया कि नगर निगम तेजी से गाइडलाइंस का पालन कर रहा है और सभी जरूरी डाटा समय से पहले पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। सहायक निदेशक ने फील्ड पर किए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण और समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता के सभी मानकों को पूर्ण रूप से लागू किया जाए, जिससे वाराणसी की रैंकिंग पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को दिए गए लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया और वाराणसी को स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। बैठक में अरविंद कुमार, कु. शुभांगी श्रीवास्तव, सरिता तिवारी (आईसी एक्सपर्ट), प्रीति सिंह (डॉक्युमेंट मैनेजर) और विनय कुमार उपस्थित रहे।

