वाराणसी : सहायक पुलिस आयुक्त ने मिर्जामुराद थाने का किया मुआयना, मातहतों को दिए निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को मिर्जामुराद थाने का मुआयना किया। थाना के उपनिरीक्षक दिगंबर उपाध्याय ने हमराहियो के साथ सर्वप्रथम गारद की सलामी दी। इसके बाद एसीपी ने बैरक, रजिस्टर व शस्त्रागार में रखे असलहे समेत अन्य पटल का अवलोकन किया। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए। 

vns

एसीपी ने थाने में बैरक व रजिस्टर, शस्त्रागार में रखे असलहो, कारागार, दफ्तर, कंप्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, बैरक व पुलिस उपस्थित पंजिका, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। इस दौरान थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया को निर्देश दिया कि क्षेत्र में होने वाले अपराध व अपराधियों पर नजर रखते हुए आने वाले प्रत्येक फरियादी की शत प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज की जाए। ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश बना रहे।

उन्होंने कहा कि शस्त्रों व दस्तावेज को ढंग से रखा जाए। थाने में आने वाले फरियादियों से उचित व्यवहार किया जाना चाहिए। आंगतुक कक्ष में बैठने और पेयजल की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर गांव-गांव में गश्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story