वाराणसी : प्रसूता की मौत मामले में निजी अस्पताल पर लटकी तलवार, आशा कार्यकर्ता को नोटिस 

janch
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार स्थित निजी हास्पिटल में सोमवार की रात इलाज के दौरान क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर निवासी निधि पुत्री सुरेश (22 वर्ष) प्रसूता की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आशा कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 

चिरईगांव पीएचसी प्रभारी डा. अमित सिंह ने बताया कि प्रकरण की जानकारी होने पर गर्भवती महिला को लेकर निजी अस्पताल जाने वाली गांव की आशा कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी कराने वाली तथाकथित चिकित्सक की योग्यता व चिकित्सालय के पंजीकरण के बारे में सीएमओ कार्यालय से भी जानकारी मांगी गयी है। सभी जानकारी मिलने के बाद उक्त चिकित्सालय की जांच कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story