वाराणसी : पांचवीं के छात्र को अगवा करने का प्रयास, सेना के जवान ने दिखाई तत्परता, भागा अपहर्ता
वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र को अगवा करने के प्रयास का मामला संज्ञान में आया है। सेना के जवान की तत्परता से अपहर्ता भाग गया। बालक की मां ने कैंट थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया है। वहीं आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लालपुर-पांडेयपुर के संकठा नगर कालोनी निवासी सीमा पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनका 11 वर्षीय पुत्र हर्ष पांडेय, जो केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में पांचवीं का छात्र है, स्कूल से वापस घर आ रहा था। उसी दौरान स्कूल के बाहर काला चश्मा, मास्क व टोपी लगाया युवक उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा। मेरे लड़के ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन नहीं छुड़ा पाया।
उन्होंने बताया कि स्कूल के आगे आर्मी चेक पोस्ट पर तैनात जवान को देखकर युवक ने बेटे का हाथ छोड़ दिया और आफिसर्स क्वार्टर की ओर भाग गया। बताया कि पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। महिला ने तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस से जरूरी कदम उठाने की गुहार लगाई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।