वाराणसी :  सशस्त्र बल वेटरेंस दिवस मना, डीएम बोले, जवानों की देश भक्ति व बलिदान के कारण हम सभी सुरक्षित  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सशस्त्र बल वेटरेन्स दिवस रविवार को मनाया गया। इसमें वीरता पुरस्कार से अंलकृत सैन्य अधिकारी और सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सैनिकों के समर्पण व देश भक्ति को सराहा। 

vns

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल के जवानों के निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण, हम सभी लोग सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं। बहादुर सैनिकों ने दुनिया भर में भारत की छवि को एक शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र के रूप में बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आप सभी हमारी एकता और अखण्डता के रक्षक हैं। हम शांति से सोते हैं, क्योंकि आप सीमाओं पर जाग रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि बहादुर सैनिकों के परिवारों और आश्रितों को सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन उनके साथ है। वीरता पुरस्कार से अंलकृत सैन्य अधिकारी और सैनिकों को सम्मानित किया गया।

vns

इस दौरान ब्रिगेडियर केपीएन सिंह, मेजर ओंकारनाथ दूबे, भूतपूर्व सूबेदार भवनाथ प्रसाद, भूतपूर्व नायब सूबेदार बच्चे लाल यादव, भूतपूर्व गनर रामसेवक यादव, ग्रुप कैप्टन अशोक पाण्डेय, तिलकधारी यादव, अग्नू राम, रामअवतर सिंह, रामपति यादव, संजय कुमार, अवधेश कुमार, दीपक कुमार वर्मा, भावंडी वाकर गिरी, अजय कुमार सिंह आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story