वाराणसी: फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान समीर सिंह चौहान (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी था। समीर इन दिनों गाजीपुर के सादात में बजाज फाइनेंस बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह वाराणसी से देर रात बाइक से सादात लौट रहा था, तभी चंद्रावती पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल समीर को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समीर अपने माता-पिता की इकलौती संतान और परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसके निधन की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे माता-पिता संध्या सिंह और मनोज सिंह, साथ ही दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल की जांच की जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके।

