वाराणसी : स्मार्ट सिटी के व्यापारियों से मनमाना वसूली, अधिकारियों व कंपनी पर आरोप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर- राजेश अग्रहरि 

वाराणसी। स्मार्ट सिटी के व्यापारियों से मनमना किराया और सिक्योरिटी मनी के नाम पर वसूली की जा रही है। उनसे सिक्योरिटी मनी के नाम पर 38 हजार से 50 हजार रुपये तक वसूला जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और संबंधित कंपनी के मालिक की ओर से मिलीभगत कर ऐसा किया जा रहा है। पैसे न देने पर दुकानें खाली कराने की धमकी भी दी जा रही है। ये आरोप स्मार्ट सिटी व्यापार मंडल की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद अजमी और महामंत्री रितू राय के साथ ही अन्य व्यापारियों ने लगाए। 

vns
व्यापारियों ने बताया कि नाइट मार्केट के ठेकेदार श्रेया कम्पनी के मालिक अंजनी पाण्डेय एवं स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से नाईट मार्केट के किरायेदारों से अवैध ढंग से मनमानी किराया एवं सिक्योरिटी मनी के नाम पर वसूली की जा रही है। इसका विरोध करने पर व्यापारियों को दुकान खाली करने की धमकी दी जा रही है। इससे न सिर्फ व्यापारियों, बल्कि राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों और कंपनी के कृत्यों का पर्दाफाश होना चाहिए।

vns
व्यापारियों ने दुकानदारों का किराया कम हो, सिक्योरिटी मनी के नाम पर जो रकम व्यापारियों से ली गयी है उसे वापस करने, 55 से 60 दिन लाइट कटने के कारण व्यापारियों के नुकसान की भरपाई, श्रेया कम्पनी और स्मार्ट सिटी ने व्यापारियों को दुकान की जगह पर सिर्फ खाली जमीन दी है, जिस पर व्यापारियों ने लाखों रुपये खर्च करके दुकान बनवाई है। श्रेया कम्पनी ने 11 महीने का एग्रीमेन्ट बनाकर दिया है, यदि श्रेया कम्पनी वहां से निकाल दे तो व्यापारियों के पैसों का क्या होगा। जितने दिनों का एग्रीमेंट स्मार्ट सिटी ने श्रेया कंपनी के साथ किया है, उतने ही दिनों का एग्रीमेंट कंपनी व्यापारियों के साथ ही करे, ताकि उन्हें स्थायित्व का भरोसा रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story