वाराणसी : एप से जमा होगी 28 तरह की लाइसेंस फीस, लोगों को सहूलियत
वाराणसी। काशी एप से नगर निगम से जारी किए जाने वाले 28 प्रकार के लाइसेंस शुल्क जमा किए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन इस एप को अपग्रेड कर रहा है। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि चुनाव बाद लोग घर बैठे नगर निगम का लाइसेंस शुल्क जमा कर सकते हैं। नगर निगम की ओर से लाइसेंस शुल्क के 28 मद निर्धारित किए गए हैं। इनमें नर्सिंग होम 50 बेड तक और 50 बे से अधिक, बीयर की दुकान, रेस्टोरेंट, जलपान गृह, इडिगं हाउस, कोल्ड ड्रिंक्स निर्माण और बिक्री, बार, फाइव स्टार होटल, थ्री स्टार होटल और आटा चक्क आदि शामिल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।