वाराणसी: धूमधाम से मना अपना घर आश्रम का छठवां स्थापना दिवस समारोह, सेवा में समर्पित संस्था को मिला सम्मान
वाराणसी। सामने घाट (मारुति नगर) स्थित अपना घर आश्रम में रविवार को छठवां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख प्रभु जैन सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण, और अतिथियों को वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर की गई।
अपना घर आश्रम लावारिस, असहाय, और अनाथ लोगों की सहायता में संलग्न है, इस सेवा कार्य में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कार्यक्रम का उद्घाटन भरतपुर से आईं डॉ. माधुरी भारद्वाज, शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, और रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
आश्रम के प्रभुजनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. ओंकार नाथ, उपाध्यक्ष सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, विश्वनाथ भट्ट, एवं रवि उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संस्था का परिचय, उद्देश्य, और वार्षिक गतिविधियों का विवरण डॉ. निरंजन ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी विधायकों ने संस्था के समर्पित सेवा कार्य की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।