वाराणसी : मां संकटा का हुआ अन्नकूट श्रृंगार, भंडारे में भक्तों ने पाया प्रसाद
वाराणसी। मां संकटा का अन्नकूट श्रृंगार किया गया। इस दौरान मां को विविध प्रकार के भोग लगाए गए। इस दौरान मां के दर्शन-पूजन को लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं भंडारे में प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।
महंत अतुल शर्मा की देखरेख में अन्नकूट श्रृंगार संपन्न हुआ। मां का विशेष श्रृंगार के साथ ही विधिविधान से पूजा की गई। वहीं कन्या पूजन किया गया। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।