वाराणसी : एएनएम ने पीएचसी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, बकाया वेतन के भुगतान की मांग की
वाराणसी। महिला कार्यकर्ताओं एएनएम ने गुरुवार को चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्साधिकारी को पत्रक सौंपा। इस दौरान दो माह से बकाया वेतन के भुगतान की मांग की। आरोप लगाया कि पूरी ईमानदारी के साथ फील्ड में काम कर रही हैं, फिर भी वेतन भुगतान रोक दिया गया है। इससे जीवनयापन मुश्किल हो गया है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम सब राजकीय कार्य पूरी निष्ठा व लगन के साथ कर रही हैं। साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़कर भागीदारी होती है। वर्तमान में भी आभा कार्ड,आयुष्मान कार्ड,टीकाकरण का कार्य गांवों में घुम-घुमकर कर रही हैं। उसके बाद भी वेतन दो माह से यह कहकर रोका गया है। यह दलील दी जाती है कि जब तक सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूबीआई अटेंडेंस नहीं लगायेंगी, तब तक वेतन नहीं दिया जायेगा। वेतन नहीं मिलने से मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि फील्ड वर्करों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारी जियो फेंसिंग अटेंडेंस लगायें। अभी किसी भी जनपद में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा यूबीआई अटेंडेंस नहीं लगाया जा रहा है। केवल स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर तैनात एएनएम द्वारा ही लगाया जा रहा है। उसके बाद ही वेतन रोकना न्याय संगत नहीं है। वहीं पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डा. अमित कुमार सिंह का कहना है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यूबीआई अटेंडेंस लगाने के लिए कई बार निर्देशित किया गया। उसके बाद भी यूबीआई अटेंडेंस नहीं लगा रही हैं। इसके चलते उन लोगों का एक माह का वेतन रोका गया है।
ज्ञापन देने वालों सुषमा, अनिता, रीना,ज्योति यादव,रीता राय,जावित्री,सावित्री,माधुरी,नीलम,मधुलिका पाण्डेय, किरन मौर्या,चन्द्रकांति सहित कई अन्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।