वाराणसी :  पशुओं को लगा टीका, गलाघोटू की खतरनाक बीमारी से हुए महफूज

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बदलते मौसम में पशुओं में गलाघोटू की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग की ओर से चिरईगांव ब्लाक के तीन गांवों के 446 पशुओं में गलाघोटू का टीका लगाया गया। 

पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीपी पाठक के निर्देश पर पशुओं में गलाघोटू रोधी टीकाकरण किया जा रहा है। यह बीमारी बरसात में ज्यादा होती है। बरसात बाद जब धूप निकलती है तो पशुएं तालाबों व नालों का गंदा पानी पी लेते हैं। इससे गले में सूजन और गले से तेज आवाज आती है। यह समस्या 6  माह से 2 वर्ष तक के पड़वा, पड़िया में अधिक होती है।

पशुओं में गलाघोटू के लक्षण दिखने पर पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय,पशु सेवा केन्द्र पर सम्पर्क कर इलाज करा सकते हैं। कुकुढ़ा, रामपुर और गोबरहां के 446 पशुओं में गलाघोंटू रोधी टीकाकरण किया गया। कृमिनाशक दवा भी वितरित की गयी। टीकाकरण टीम में उमेश पाण्डेय, प्रतापनारायण,दुर्गेश सिंह,सतीश,उधम सिंह पैरावेट राजन,धीरज,अमित आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story