वाराणसी :  बिजली ट्रिपिंग से भड़के युवकों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर एसएसओ को पीटा, छानबीन कर रही पुलिस 

marpit
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोटवा उपकेंद्र से बार-बार बिजली ट्रिपिंग से नाराज ग्रामीण युवकों ने उपकेंद्र पर जाकर एसएसओ की पिटाई कर दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो गए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। घटना से नाराज उपकेंद्र कर्मियों ने गांव की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। 

लोहता थाना के कोटवा उपकेंद्र से बार-बार बिजली की कटौती की जा रही थी। इससे नाराज ग्रामीण उपकेंद्र पर पहुंच गए। इस दौरान कटौती की वजह पूछी। कर्मचारियों ने बताया कि लोड अधिक होने की वजह से बिजली कटौती हो रही है। इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों के साथ आए कुछ युवकों ने एसएसओ अमन गिरी की पिटाई कर दी। 

पिटाई में अमन को गंभीर चोटें आईं। उपकेंद्र पर मारपीट व बवाल के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंचती तब तक युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार घटना की छानबीन की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story