वाराणसी : वेतन कटौती से भड़के बिजली कर्मचारियों ने एक्सईएन को घेरा, बोले, पूरा काम करने पर भी कट जाती है सैलरी
वाराणसी। वेतन कटौती से नाराज बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को चौकाघाट उपकेंद्र कार्यालय में एक्सईएन नीरज पांडेय का घेराव किया। इस दौरान कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। आरोप लगाया कि महीने में 26 दिन पूरा काम करते हैं। इसके बावजूद सैलरी कट जाती है। इस बार 415 रुपये कटा है। पहले भी कटौती की गई थी। अधिकारियों ने बिजली कर्मचारियों व लाइनमैनों से बात की। वहीं सैलरी से कटा पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिलाया।
पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कल सैलरी का पेमेंट आया था। इसमें कुशल और अकुशल दोनों तरह के कर्मचारियों की सैलरी में 415 रुपये का अंतर था। अन्य डिविजनों में 415 रुपये बढ़कर आया है, जबकि हमारे यहां कटौती की गई है। बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है, तीन माह पहले भी सैलरी कटी थी। एक बाद 100 रुपये तो एक बार 150 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं रजिस्ट्रेशन के नाम पर 750 रुपये की कटौती कर दी गई थी। कहा कि डिविजन से यदि कटौती की जा रही है तो यह कंपनी और विभाग समझे, इसमें हमारी क्या गलती है।
टीडीएस के डिस्काम इंचार्ज रवि सिंह ने बताया कि डिपार्टमेंट से 94,500 रुपये कम आए थे। इसकी वजह से लोगों की सैलरी कटी है। यह रास्ता निकाला गया है कि जो लोग काम पर नहीं आते हैं, उनसे सैलरी की रिकवरी की जाएगी। उस पैसे से दूसरे कर्मचारियों की सैलरी की कमी की भरपाई की जाएगी। बताया कि तीन लोगों का नाम चिह्नित किया गया है। अभी जांच चल रही है। एक्सईएन ने बताया कि सैलरी कम आने की वजह से कर्मचारी बात करने आए हैं। समस्या का हल निकाला जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।