वाराणसी: डाफी उपकेंद्र पर कटौती से परेशान नागरिकों ने जेई के विरुद्ध की नारेबाजी, 48 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन
इसी से त्रस्त आकर स्थानीय लोगों ने युवा भाजपा नेता अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित नागरिकों ने जेई डाफी को उनके कार्यालय के अंदर बंद कर बाहर से ताला मार दिया गया। कुछ समय बाद उपखंड अधिकारी एसडीओ नवदीप सिंह ने आकर ज्ञापन लिया और कहा कि वह 48 घंटे के अंदर बिजली सुचारू करवाने की बात कही।
विरोध प्रदर्शन करने वालों मे पंडित जयनतुंजय शास्त्री, तेज बहादुर सिंह, सीए राकेश राय, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह आशीष सिंह, वरुण सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।