वाराणसी : दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही आंगनबाड़ी, आशा, कर रहीं जागरूक
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक में दस्तक अभियान के तहत गुरुवार से आंगनबाड़ी और आशा ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया। इस दौरान बुखार और क्षय रोगियों को चिह्नित किया। साथ ही लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने को जागरूक किया।
स्वास्थ्य निरीक्षक कमलसेन ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी, आशा घर घर दस्तक देना शुरु कर दिया। प्रत्येक घर में जाकर कुष्ठ रोग के लक्षण, फाइलेरिया,15 दिनों से अधिक समय से आ रहे बुखार से पीड़ित, क्षय रोगियों की पहचान करेगीं। उसके बाद उसे ईकवच पोर्टल पर लोड करेगीं। जिस घर में 0 से 5 वर्ष के बच्चे होंगे। उन्हें ओआरएस व जिंक की गोली देंगी। उसे खाने की विधि भी बताएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।