वाराणसी : ओलंपिया अमेच्योर में अव्वल कर आनंद ने बढ़ाया काशी का मान, हियुवा ने किया सम्मान
वाराणसी। कालभैरव मंदिर के समीप रहने वाले आनंद यादव ने इण्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डर्स की ओर से प्रो कार्ड प्राप्त किया है। उन्होंने एक बार फिर काशी का मान बढ़ाने का काम किया है। इस पर हिंदु युवा वाहिनी ने आनंद को सम्मानित किया है।
इस अवसर पर हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी महानगर के हेमू कालाणी मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा के मध्यमेश्वर मण्डल के आईटी सेल संयोजक शिवांशु यदुवंश ने सिगरा स्थित व्यायामशाला (जिम) पर पहुंचकर बधाई दी। स्वागत एवं सम्मान करते हुए काशी का मान बढ़ाने पर धन्यवाद दिया। साथ में आदित्य शुक्ला, शोभित शाह एवं अन्य रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।