वाराणसी :  आनन्द क्रिकेट अकादमी का बेसिक ट्रेनिंग सेशन और संरक्षक रत्न अलंकरण समारोह

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आनन्द क्रिकेट अकादमी की ओर से शिवाला स्थित एक होटल में स्व. मोहनलाल चौरसिया एवं स्व.प्रेमा देवी चौरसिया के स्मृति में आयोजित बेसिक ट्रेनिंग सेशन और संरक्षक रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिकों को संरक्षक रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। वहीं अभिभावक संरक्षक रत्न अलंकरण भी दिया गया। 

vns

संरक्षक रत्न अलंकरण से सम्मानित होने वाले गणमान्य व्यक्ति प्रो चंद्रमौली उपाध्याय, डा. अजय चौरसिया, डा विश्वनाथ दूबे, विंध्याचल चौबे एड, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव एड, रंजन मिश्रा एड, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष उदयनाथ शर्मा एड, अमित तिवारी एड, अनुराग पांडे एड, यतींद्रनाथ शुक्ला एड आदि अतिविशिष्ट लोगो को आनन्द क्रिकेट अकादमी ने सम्मानित किया। वहीं पूजा पटेल, अनिता यादव, कृष्णकांत तिवारी एवं सत्यप्रकाश सिंह को अभिभावक संरक्षक रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। 

vns

वाराणसी क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अविजित त्रिशतकीय साझेदारी निभाने के लिए आनन्द क्रिकेट अकादमी के कैप्टन ऋषभ मिश्रा को बेहतरीन अविजित शतक 138 रन के लिए एवं निशांत राय को बेहतरीन अविजित शतक 167 के लिए सम्मानित किया गया। आनन्द क्रिकेट अकादमी के ट्रेनी प्लेयर प्रथम चतुर्वेदी को बेस्ट रेगुलर क्रिकेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

आयोजन के मुख्य अतिथि आईएमएस, बीएचयू के डायरेक्टर ख्यातिप्राप्त सर्जन प्रो. एसएन शंखवार रहे। समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर प्रख्यात ज्योतिष विद्वान प्रो.चंद्रमौली उपाध्याय, प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पदमश्री डॉक्टर राजेश्वर आचार्य थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ दूबे, आनन्द क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष डॉ.अजय चौरसिया एवं सीनियर एडवोकेट विंध्याचल चौबे थे। संचालन आनन्द क्रिकेट अकादमी के संस्थापक सीनियर क्रिकेटर पीपी आनन्द मिश्रा एडवोकेट ने किया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह एड, पीयूष आचार्य, संदीप आचार्य के साथ आनन्द क्रिकेट अकादमी के सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

Share this story