वाराणसी : होली पर अलर्ट पर रहेंगी 108 व 102 नंबर एम्बुलेंस, सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचेंगी
वाराणसी। होली के दौरान आवश्यिकता पड़ने पर 108 नम्बंर डायल करें। इमरजेंसी एम्बुरलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। इस दौरान एम्बुरलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने 108 एवं 102 एम्बुमलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्मे दारी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थु सर्विसेज को दी है। चिरईगाव में शुक्रवार को एम्बुमलेंस सेवा प्रदाता संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर सूर्यमणि ने एम्बुलेंस चालकों के संग बैठक की। उन्होंने बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्बुकलेंस चिन्हित किए गए विशेष स्थाेनों, दुर्घटना बाहुल्यन क्षेत्रों, व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। इससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्बु लेंस से जल्द8 से जल्दत निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके।
उन्होंमने बताया कि सभी एम्बुिलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्टाोफ उपलब्धज रहेंगें। गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक बच्चोंइ को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्धह रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।