वाराणसी :  कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ा जनसैलाब, थम गया रामनगर, जाम में फंसी रही एंबुलेंस  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्थान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। इसके चलते लगभग पांच घंटे तक रामनगर थम गया। जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहे। इससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत हुई। 

दरअसल, हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर भारी भीड़ को देखते पुलिस ने रामनगर चौक और सामने घाट की ओर से तीन बजे भोर से लेकर दोपहर बारह बजे तक चार पहिया और आटो रिक्शा को आने जाने पर रोक लगा देती थी। इस बार ऐसा नहीं हुआ। रामनगर चौक में पुलिस तो तैनात थी, लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे तक चार पहिया सहित अन्य वाहनों का आवागमन जारी था। देखते ही देखते इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि रामनगर की सड़कें जाम हो गईं। लोगों का कहना रहा कि पुलिस की सुस्ती की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई। इसलिए भीड़ में बच्चे बुजुर्ग महिला सभी मरीज सभी फंसे हुए थे। 

भीड़ इतनी कि जो जहां वहीं थम गया। बस देखते देखते आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जब गंगा स्नान के लिए बढ़ती गई। जाम को देखते हुए जो लोग गलियों का सहारा लेकर घाट तक पहुंचने का प्रयास किया वह गली में फंस गए। इस दौरान देखते ही देखते नगर का हर गली जाम की चपेट में आ गया। मरीज क्या बच्चे क्या महिला सबके सब ठहर गए। देखते-देखते इतना भीषण जाम हो गया कि लोग पुलिस को कोसना शुरू कर दिया। दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों को लगाकर रामनगर चौक और सामने घाट पुल से वाहनों को रोकना शुरू किया और गंगा स्नान के दौरान पांच घंटे जैसे थम गया। जाम में फंसे मरीजों को देखते हुए पूर्व सभासद संतोष शर्मा शास्त्री चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और जाम छुड़ाने लगे। उन्होंने गंगा स्नान करके आने वाले श्रद्धालुओं को मलहिया वार्ड से बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान लोगों ने संतोष शर्मा के इस कार्य की प्रशंसा की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story