वाराणसी: अखिलेश यादव ने जीरो टोलरेंस नीति पर सरकार को घेरा, सौरभ यादव के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का किया ऐलान

akhilesh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा किया। अखिलेश यादव ने सितंबर माह में हुए सौरभ यादव हत्याकांड मामले में पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने सौरभ यादव के घर पहुंचकर श्रद्धांजली दी और परिजनों से मिले। अखिलेश ने कहा कि सौरभ हत्याकांड में पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। 

akhielsh yadav

सपा सुप्रीमो ने कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ खड़ी रही और तब तक पीटने दिया, जब तक उसकी हत्या न हो गई हो। वहीँ पुलिस ने जानबुझकर उसके भाई को भी जेल में बैठाकर रखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टोलरेंस का यह मतलब नहीं है कि पुलिस को पूरी छूट दे दी गई हो। सरकार ने पुलिस को इतनी छूट दे दी कि सौरभ यादव जैसे एक नौजवान युवक की हत्या हो गई। 
अखिलेश ने कहा कि सौरभ का भाई मदद करने के लिए जाना चाहता था। वह यदि जाता तो उसके भाई की जान बच जाती, लेकिन पुलिस अपराधियों से मिली हुई थी। इसलिए उसके भाई को जाने नहीं दिया गया।

akhilesh

उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के बिरादरी का कोई है, तो वह सारी सीमाएं लाँघ जाएगा। क्या मुख्यमंत्री इसी जीरो टोलरेंस नीति की बात करते हैं? उत्तर प्रदेश में यही ऐसी पहली घटना नहीं है। यूपी में पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें बीजेपी के लोग शामिल थे। मैं कानपुर के एक सिख परिवार से मिला, जहां बीजेपी के सभासद पति ने केवल ट्रैफिक जाम में आगे पीछे गाड़ी होने पर इतना मारा कि उसकी आंख चली गई। हो सकता है वह आंख नहीं लौटे। कानपूर में ही बीजेपी के एक नेता ने एक किसान से छ: करोड़ रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। जमीन अपने नाम कराने के बाद नेता ने किसान को दिया चेक वापस मांग कर चेक फाड़ दिया।  उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस नेता के पुलिस से सीधे सम्पर्क हैं। 

akhilesh yadav

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इन लोगों पर कभी बुलडोज़र नहीं चलता। इनका बुलडोजर बस गरीबों पर चलता है। उन पुलिसकर्मियों के घरों पर बुलडोज़र कब चलेगा। जिन्होंने भाई को रोक कर रखा और भाई को मरने दिया। क्या आज के समय में ऐसा संभव है? क्या यही लॉ एंड आर्डर है? ऐसे दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो, परिवार की मदद हो। कानपुर में बुलडोज़र से मां बेटी मरी थी, उसमें पूरा प्रशासन शामिल था। उसमें डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया था कि मैं दोषियों को सजा दिलवाऊंगा। 302 के मुकदमे लगवाऊंगा। क्या बुलडोजर चलाने वाले लोग जेल गए? क्या पीड़ित परिवार के लोगों को आपने सरकारी नौकरी दी? क्या सरकार के खजाने से मदद की गई? 

akhilesh

अखिलेश ने आगे कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि कानपुर के पीड़ित और वाराणसी के पीड़ित परिवार की सरकार मदद करे। साथ ही सरकार इन्हें 50-50 लाख रुपए की मदद करे। इसके अलावा अखिलेश यादव ने सौरभ यादव के परिजनों को समाजवादी पार्टी के ओर से पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। 

देखें विडियो-

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story