वाराणसी : मौसम की खराबी के चलते तीन घंटे बाद उड़ा अकासा का विमान, यात्रियों में नाराजगी
वाराणसी। मौसम की खराबी के चलते अकासा एयर की हैदराबाद की उड़ान तीन घंटे की देरी से रवाना हुई। इसको लेकर यात्रियों में नाराजगी दिखी। एयरलाइंस के काउंटर पर इसको लेकर यात्रियों से नोकझोक भी हुई।
बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट सुबह 8.55 बजे थी। इसके लिए यात्री सुबह छह-सात बजे ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए और बोर्डिंग पास ले लिया। इसके बाद फ्लाइट का इंतजार करते रहे।
समय से फ्लाइट रवाना न होने से यात्रियों में नाराजगी दिखी। एयरलाइंस से काउंटर पर नोकझोक भी हुई। अकासा का विमान लगातार दूसरे दिन भी देरी से उड़ान भरा। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि मौसम की खराबी की वजह से फ्लाइट में देरी हुई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।