वाराणसी : नौ दिन की आराधना के बाद मां की धूमधाम से हुई विदाई, लक्ष्मी कुंड में किया गया प्रतिमाओं का विसर्जन, नाचते-गाते पहुंचे भक्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक मां की आराधना हुई। वहीं पंडालों में भी प्रतिमाएं स्थापित कर विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। नवरात्र के बाद भक्तों ने धूमधाम से मां की विदाई की। नाचते-गाते माता की प्रतिमाओं का विसर्जन करने तालाबों व कुंडों तक पहुंचे। दशाश्वमेध इलाके के दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन लक्ष्मीकुंड में किया गया। 

vns

उषा यादव ने कहा कि बहुत खुशी के साथ मां का विसर्जन किया। नौ दिनों तक माता की बहुत खुशी के साथ आराधना की। माता से यही प्रार्थना किया कि देश में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहे। दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोदौलिया से लक्सा होते हुए लक्ष्मीकुंड पहुंचकर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्तों में उत्साह दिखा। 

vns

प्रतिमा विसर्जन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट रही। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वहीं कुंडों व तालाबों पर भी पुलिस मुस्तैद रही। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। 

देखिये तस्वीरें ....

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story