वाराणसी : ट्रांसपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर निकाला आक्रोश मार्च, मनाया काला दिवस
वाराणसी। ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों का आक्रोश दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। किसानों ने शनिवार को माथे पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश मार्च निकाला और काला दिवस मनाया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं किसान महापंचायत में व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया।
वक्ताओं ने कहा कि रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, काशी द्वार, वरूणा विहार, आवासीय योजना और वैदिक सिटी को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विरोध दर्ज कराएं और बैरवन में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत मे भारी संख्या मे शामिल होकर सरकार और प्रशासन के अवैधानिक कृत्य के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक अंदोलन की व्यापक रणनीति बनाएंगे। आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुए मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा और अमेलेश पटेल ने कहा कि दिल्ली से बड़ा प्रभावशाली होगा वाराणसी का किसान अन्दोलन। पूरी दुनिया के सामने वाराणसी के किसान भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, कांगेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अपना दल कामगार के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, काग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह सहित दर्जनों पार्टियो के पदाधिकारी पार्टी पदाधिकारी के रूप मे नहीं किसान के रूप किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
काला दिवस में डा. विजय नरायण वर्मा, प्रेम शाह, उदय पटेल, रमेश पटेल, उदल प्रधान करनाडाड़ी, मनोज वर्मा प्रधान मोहनसराय, डा गुरूचरण वर्मा, कल्लू पटेल, प्रेम पटेल, अवधेश प्रताप, विजय गुप्ता, मदन पटेल, रमाशंकर शंकर पटेल, विजयी पटेल, सुरेश मौर्या,जय वर्मा, गौरव पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।