वाराणसी :  एडीओ ने सचिवों संग की मीटिंग, समितियों के काम में सुस्ती पर जताई नाराजगी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला सहकारी बैंक वाराणसी की राजातालाब शाखा मे एडीओ आराजीलाईन अवधेश सिंह ने विकासखंड के सभी सचिवों संग मीटिंग की। इस दौरान समितियों के काम में सुस्ती पर नाराजगी जताई। वहीं जल्द से समितियों की अल्पकालीन ऋण सीमा बनाकर दो दिनों के अंदर बैंक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे ने बताया कि अभी मात्र चार समितियों की 10 लाख की ऋण सीमा और सात समितियों की नवीनतम बैलेंस शीट प्राप्त हुई है। एडीओ ने सभी सचिवो को निर्देशित किया कि सभी समितियों की अल्पकालीन ऋणसीमा बनाकर बैंक शाखा मे बुधवार तक प्रस्तुत करें। जक्खिनी, मिर्जामुराद, परमंदापुर और भवानीपुर को छोड़कर किसी की अल्पकालीन ऋण सीमा प्राप्त नहीं है। 

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी समितिया नए बने सदस्यों को ऋण वितरण करके किसानो की आय दुगनी करने मे सहयोग करें। शाखा प्रबंधक ने कहा कि 10 लाख की ऋण सीमा के सापेक्ष सभी सचिव बीमा प्रीमियम जमा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सचिव विभूतिनारायण  श्रीवास्तव, ऋषि कुमार सिह, अनिल यादव, प्रदीप, संजय वर्मा, पंकज सिंह, राजेश सिंह, विवेक सिंह, अनिकेत, जयप्रकाश गुप्ता आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story