वाराणसी : रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान, मची खलबली
वाराणसी। रामनवमी को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने शहर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही।
सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सिगरा इलाके के रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन, परेडकोठी सहित कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चेकिंग अभियान चला।
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की गई। वहीं अवैध रूप से सड़क पर ठेला लगाकर जाम करने वाले दुकानदारों का भी चालान किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।