वाराणसी : क्रय केंद्र पर पहुंचे एडीएम तो नदारद मिला बोरा, डस्टर, प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करने को बुलाई पुलिस
वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जवाहर लाल श्रीवास्तव व जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती रविवार को क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बी-पैक्ट के नरायनपुर क्रय केंद्र पर डस्टर और बोरा नदारद था। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। वहीं केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को चौबेपुर थाने की पुलिस बुलाई। साथ ही एजेंसी के अधिकारियों को भी फोनकर कार्रवाई की चेतावनी दी।
धान खरीद के लिए पीसीएफ की ओर से नरायनपुर में क्रय केंद्र खोला गया है। केंद्र प्रभारी की ओर से अभी तक केंद्र पर बोरा, डस्टर समेत जरूरी इंतजाम नहीं किए गए हैं। एडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि यदि केंद्र प्रभारी आधे घंटे के अंदर जरूरी इंतजाम नहीं करते तो उनके खिलाफ धारा 107 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान करें। एडीएम की सख्ती के बाद एजेंसी के अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहीं आधे घंटे के अंदर बोरा, डस्टर समेत अन्य इंतजाम किए गए। एडीएम ने बताया कि शनिवार को कार्यशाला में निर्देश के बाद भी जिला प्रबंधक पीसीएफ की ओर से केन्द्र पर बोरे उपलब्ध न करा पाना घोर लापरवाही है।
अपर जिलाधिकारी ने पीसीएफ क्रय केन्द्र फूलपुर का भी जायजा लिया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी इंदु प्रकाश सिंह की ओर से सभी व्यवस्था दुरूस्त पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केन्द्र के टोकेन रजिस्टर में जिन किसानों के नम्बर लगाए गए हैं, उन्हें विक्रय की संभावित तिथि अंकन हेतु निर्देश दिए। हिदायत दी कि केंद्र पर बोरा की कमी नहीं होनी चाहिए। स्टाक खत्म होने से पहले ही व्यवस्था कर लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।