वाराणसी : नेवादा में आदि शक्ति ग्राम संगठन का गठन, आठ स्वयं सहायता समूहों को मिलाकर बनाया संगठन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवादा में आठ स्वयं सहायता समूहों को मिलाकर 'आदि शक्ति ग्राम संगठन' का गठन किया गया। इसका उद्घाटन बीएमएम (ब्लॉक मिशन मैनेजर) रमेश राव द्वारा किया गया। यह संगठन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित होगा।

बीएमएम रमेश राव ने बताया कि संगठन के माध्यम से 90 परिवारों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य भी संगठन की महिलाएं करेंगी। संगठन का नेतृत्व शक्ति राय (अध्यक्ष), चंद्रकला (सचिव), और रोशनी (कोषाध्यक्ष) को सौंपा गया है।

आराजीलाइन ब्लॉक से आई सीनियर आईसीआरपी संगीता और सोनी ने गांव में दस दिन रहकर महिलाओं को संगठन और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया। इस संगठन के गठन से गांव में महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो ग्रामीण विकास और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहायक होगा। इस अवसर पर एडीओ महिला अनीता गुप्ता और ग्राम प्रधान सुजाता देवी भी मौजूद रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story