वाराणसी : अपर पुलिस उपायुक्त ने क्राइम मीटिंग में महिला अपराध की समीक्षा की, मातहतों को दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी ने यातायात पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने महिला व बाल अपराधों में हो रही कार्रवाइयों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। निर्देशित किया कि पाक्सो समेत महिला अपराध से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चाइल्ड् लाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई, थाना एएचयीयू व एससजेपीयू, समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारीतथा NGO's आदि की उपस्थिति में मासिक समीक्षा व मीटिंग सम्पन्न हुई। इसमें महिला व बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश की ओर से जारी SOP अनुसंधान एवं अभियोजन, समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, पाक्सो एक्ट के आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा-निर्देश का पालन, रानी लक्ष्मीबाई अनुदान, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम आदि के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही कमिश्नरेट क्षेत्र में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित मामलो व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो पर चर्चा व जेजे एक्ट से सम्बन्धित आदेश-निर्देश के प्रति जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया ।

बाल श्रम उन्मूलन  अभियान के अंतर्गत सभी सम्बन्धित विभागों के आपसी परस्पर सहयोग व समन्वय स्थापित करने तथा सयुंक्त कार्ययोजना के तहत अभियान सम्बन्धी कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story